देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कुंभ मेला की तैयारियों पर भाजपा सरकार पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के काम से खिन्न हाईकोर्ट की फटकार ने असलियत को बाहर ला दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जारी बयान में कहा कि महाकुंभ का पर्व दुनियां के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है जिसके आयोजन में उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार पूर्ण रूप से असफल साबित हुई है। हिन्दू धर्म की आस्था से जुड़े महाकुंभ जैसे पर्व के आयोजन में जिस प्रकार भारी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है तथा इसमें सरकार के ही केन्द्रीय मंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा है। वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जीरो टाॅलरेंस का ढिढोरा पीटने वाली सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। महाकुंभ का पर्व शुरू हो चुका है परन्तु राज्य सरकार अभी तक केन्द्र से मांगी गई सूचना तक उपलब्ध नहीं करा पाई है। यह कोई नया मामला नहीं है जब न्यायालय को सरकार को फटकार लगानी पड़ रही है। इससे पूर्व भी दर्जनों बार राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार को फटकार लग चुकी है। प्रीतम सिंह ने कहा कि चाहे नगर निकाय के चुनाव समय पर कराने का मामला हो चाहे साहसिक खेल रिवर राफ्टिंग एवं पैरा ग्लाइडिंग या निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट, उत्तराखण्ड के चारधाम यात्रा में पड़ने वाले तीन जिलों में सरकार की खामियों को लेकर किरकिरी हुई है। न्यायालय की फटकार ने साबित कर दिया है कि प्रदेश भाजपा सरकार निरंकुश एवं निष्क्रिय हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in