pritam-singh-reached-to-meet-the-injured-people-in-lathicharge
pritam-singh-reached-to-meet-the-injured-people-in-lathicharge

लाठीचार्ज में घायल लोगों से मिलने पहुंचे प्रीतम सिंह

गोपेश्वर, 03 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बुधवार को भराड़ीसैण में बजट सत्र छोड़कर सोमवार को लाठीचार्ज में घायल आंदोलनकारी ग्रामीणों से मिलने घाट और नंदप्रयाग पहुंचे। नंदप्रयाग में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर स्वागत किया।जुलूस निकाल कर भराड़ीसैण घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया। यहां से प्रीतम सिंह घाट स्थित धरना स्थल पहुंचे। यहां ग्रामीण तीन महीने से घाट नंदप्रयाग मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रीतम सिंह ने मांग का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से पैसा स्वीकृत कर काम शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने लाठीचार्ज को उत्तराखंड के इतिहास में काला अध्याय की संज्ञा देते हुए कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति कभी भी भाजपा सरकार को माफ नहीं करेगी। उइस मौके पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी, जिला कांग्रेस चमोली अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, प्रदेश कांग्रेस सचिव मुकेश सिंग नेगी, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, संदीप आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in