primary-upper-primary-secondary-school-mat-free-from-srinagar-dr-dhan-singh-rawat
primary-upper-primary-secondary-school-mat-free-from-srinagar-dr-dhan-singh-rawat

श्रीनगर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय चटाई मुक्तः डॉ. धन सिंह रावत

पौड़ी, 04 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने रविवार को कहा कि विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों को चटाई मुक्त कर लिया गया है। क्षेत्र में 100 प्राथमिक विद्यालयों में पांच करोड़ रुपये से आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही है। अब माध्यमिक विद्यालयों में ढांचागत विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के 100 प्राथमिक विद्यालयों को 5-5 लाख रुपये आवंटित कर जीर्णोद्धार, रंगरोगन, पेयजल, विद्युत कनेक्शन सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों में वाईफाई, भवन निर्माण, कंप्यूटर, लैब सहित सभी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। राजकीय इंटर कालेज मौजखाल में भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इनमें से 92 लाख रुपये अवमुक्त हो गए हैं। जीआईसी ढौंड ब्लाक थलीसैंण के भवन निर्माण को 2 करोड़ 12 लाख 87 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई हैं जिसमें से एक करोड़ 64 हजार रुपये अवमुक्त हो चुके हैं। भवन निर्माण की जिम्मेदारी उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in