मूनाकोट के लछेर में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पौधरोपण
मूनाकोट के लछेर में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पौधरोपण

मूनाकोट के लछेर में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पौधरोपण

पिथौरागढ़, 16 जुलाई हि.स.)। हरेला पर्व के पावन अवसर पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा द्वारा मूनाकोट के लछेर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को पौधरोपण को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमें शुद्ध वातावरण देती है और हमें प्रकृतिक वातावरण और हमारे प्राकृतिक जल स्रोतों को जीवित रखने के लिए पौधा रोपण का कार्य हर व्यक्ति को करना चाहिए। इससे हम पर्यावरण को शुद्ध रख सकेंगे। हमारे नौले धारे जो प्रकृति ने हमें दिए है, जिनका पानी लगातार सूखता जा रहा है, इन जल स्रोतों में दुबारा जान डालने के लिए हमें स्रोतों के आस पास पौधरोपण का कार्य लगातार करना होगा और उन पौधों की निगरानी करनी होगी। इस मौके पर उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सावधानियां बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग साफ सफाई और शारीरिक दूरी बनाकर काम करें। उन्होंने प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से रूबरू करवाया। प्रवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वरोजगार से जुड़ने की बात भी कही। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in