Preparations for Mahamandaleshwar Pattabhishek program of Niranjani Akhara in full swing
Preparations for Mahamandaleshwar Pattabhishek program of Niranjani Akhara in full swing

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। निरंजनी अखाड़े के संत स्वामी कैलाशानंद गिरी का अखाड़े के सर्वोच्च पद आचार्य महामंडलेश्वर पर कल पट्टाभिषेक किया जाएगा। पट्टाभिषेक का भव्य कार्यक्रम हरिद्वार के निरंजनी अखाड़ा परिसर में होगा। कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियां और बड़े साधु संत शामिल होंगे। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। निरंजनी अखाड़ा परिसर में होने जा रहे भव्य कार्यक्रम के लिए बड़े पंडाल लगाए गए हैं। हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और निरंजनी अखाड़े के महासचिव महंत रविंद्र पुरी ने आज तैयारियों का जायजा लिया। महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा देश भर से कई बड़े साधु संत कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2 जनवरी को स्वामी कैलाशानंद गिरी को निरंजनी अखाड़े में शामिल कर दीक्षित किया गया था, जिनका कल पट्टाभिषेक है। उनकी बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हुई है, जिनको उन्होंने निमंत्रण पत्र भेजा था। किसी कारणवश वे हरिद्वार नहीं आ पा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने पत्र के माध्यम से बधाई संदेश भेजा है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in