preparations-for-jakh-mela-started
preparations-for-jakh-mela-started

जाख मेले की तैयारी शुरू

गुप्तकाशी, 10 अप्रैल (हि.स.)। विकासखंड उखीमठ के ग्राम पंचायत देवशाल के निकट 15 अप्रैल को आयोजित होने वाले जाख मेले की तैयारी ग्रामीणों ने शुरू कर दी है। जाख मेला भगवान यक्ष के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। 12 अप्रैल को नारायण कोटि के ग्रामीण नंगे पैर गोठी के लिए जंगल से लकड़ियां चुनेंगे। इन लकड़ियों से अग्निकुंड सजाया जाता है। 14 अप्रैल को संक्रांति पर कोठेड़ा और देवसाल के हक हकूकधारी पूजा-अर्चन करेंगे। रात विशाल अग्निकुंड में लकड़ियों में अग्नि प्रज्वलित की जाएगी। रात भर मंत्रोचार होंगे। भगवान जाख के भजन- कीर्तन गाए जाएंगे। 15 अप्रैल को भगवान जाख के नर पश्वा अग्निकुंड में नृत्य कर भक्तों की बालाएं लेते हैं । पिछले साल कोरोना काल में मेले का सूक्ष्म आयोजन किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ बिपिन सेमवाल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in