अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू

preparations-begin-to-celebrate-amrit-festival-with-great-pomp
preparations-begin-to-celebrate-amrit-festival-with-great-pomp

नई टिहरी, 20 अप्रैल (हि.स.)। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अप्रैल से अक्टूबर तक जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत शासन के निर्धारित विभिन्न तिथियों में विभिन्न विभाग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किये जाने को सीडीओ अभिषेक रूहेला ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। वर्चुअल माध्यम से रेखीय विभागों के अधकारियों के साथ भी आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में अहम दिशा-निर्देश दिये गये। सीडीओ ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग कार्यक्रम स्थलों का चयन कर कार्यक्रमों की रूपरेखा एक सप्ताह के भीतर तैयार कर डीएम सहित जिला पर्यटन अधिकारी को उपलब्ध करा दें। निर्धारित रोस्टर के अनुसार 29 अप्रैल को संस्कृति विभाग एवं बीओसी स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों की प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 15 मई को समाज कल्याण विभाग नशामुक्ति कार्यक्रम, 31 मई को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग विचार गोष्ठी, 16 जून को शिक्षा विभाग निबन्ध प्रतियोगिता, 1 जुलाई को संस्कृति विभाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर क्विज कार्यक्रम, 19 जुलाई को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग खादी प्रदर्शनी, 4 अगस्त को संस्कृति विभाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन वृत्त पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन, 21 अगस्त को संस्कृति विभाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर पेन्टिग प्रतियोगिता, 7 सितम्बर को संस्कृति विभाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सम्बन्धित स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम, 24 सितम्बर को खेल एवं युवा कल्याण विभाग साईकिल रैली का आयोजन व 12 अक्टूबर को स्थानीय नगर निकाय सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in