preparation-to-deal-with-the-drinking-water-crisis-is-complete-vishan-singh-chufal
preparation-to-deal-with-the-drinking-water-crisis-is-complete-vishan-singh-chufal

पेयजल संकट से निपटने की तैयारी पूरीः विशन सिंह चुफाल

नई टिहरी, 02 अप्रैल (हि.स.)। पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा कि प्रदेश में सूखे की स्थिति के चलते पेयजल की कमी नहीं होने दी जाएगी जिन गांवों में पानी की कमी होगी, वहां पर टैंकरों के साथ ही जरूरत पड़ने पर खच्चरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। हर व्यक्ति को पानी देने के लिए जल जीवन मिशन को प्रदेश में हरहाल में 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। पेयजल मंत्री चुफाल भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में समय से बर्फबारी व बारिश न होने से मानसून तक पानी की किल्लत बढ़ सकती है जिसके निपटने के लिए अभी से तैयारी की जा चुकी है। प्रदेशस्तर पर बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि पानी की किल्लत न आने दी जाए। प्रत्येक विधानसभावार पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जरूरत के स्थानों पर हैंडपंप लगाने का भी काम किया जाएगा। प्रदेश में टिहरी, पौड़ी व अल्मोड़ा जनपद में पेयजल की ज्यादा दिक्कत होने के आसार हैं जिसके लिए विशेष तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं को त्वरित गति से अंजाम तक पहुंचाने के लिए जल्दी 221 अवर अभियंताओं को नियुक्ति देने की तैयारी की जा रही है। डेढ़ साल से लटकी कोश्यारताल पंपिंग योजना को जल्द ही टेंडर प्रक्रिया जारी कर पूरा करने का काम किया जाएगा। पेयजल को लेकर जिम्मेदारी अभियंताओं की जबाबदेही भी तय की जाएगी। पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय विधायक डा. धन सिंह नेगी ने मंत्री को टिहरी में पेयजल समस्याओं से अवगत कराते हुये सम्बंधित अधिकारियों का त्वरित समाधान के निर्देश देने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in