preparation-for-peshwai-intensifies-saints-of-akhada-reach-guaghal-temple
preparation-for-peshwai-intensifies-saints-of-akhada-reach-guaghal-temple

पेशवाई की तैयारी तेज, आह्वान अखाड़े के संत पहुंचे गुघाल मंदिर

हरिद्वार, 24 फरवरी (हि.स.)। श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने बुधवार को अखाड़े के संतों के साथ ज्वालापुर के पाण्डेवाला स्थित गुघाल मंदिर का निरीक्षण किया और पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के पदाधिकारियों से 5 मार्च को निकलने वाली पेशवाई की तैयारियों पर चर्चा की। श्रीमहंत सत्यगिरी ने कहा कि प्राचीन परंपरा के अनुसार अखाड़े की पेशवाई प्राचीन गुघाल मंदिर से रवाना होगी। रमता पंच इसका नेतृत्व करेंगे। ज्वालापुर के विभिन्न बाजारों से होते हुए पेशवाई अखाड़े की छावनी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्राचीन गुघाल मंदिर में बिजली, पानी, साफ सफाई की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कुंभ मेला सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रमुख पर्व है। अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत नीलकंठ गिरी महाराज महाराज ने कहा कि परंपराओं के अनुरूप अखाड़े की भव्य पेशवाई की तैयारियां की जा रही हैं। कुंभ के दौरान हरिद्वार के गंगा तटों पर लगने वाला विशाल संत समागम आध्यात्मिक संदेश दुनिया को देगा। सभापति श्रीमहंत पूनम गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ के दौरान निकलने वाली अखाड़े की पेशवाई व अन्य कार्यक्रमों के दौरान कोरोना गाइडलाइन व अन्य सभी नियमों का पालन किया जाएगा। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष महेश तुंबड़िया, महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक ने कहा कि पेशवाई के दौरान तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से सभी संत महापुरुषों का स्वागत किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in