prem-sagar-foundation-raj-vidya-kendra-distributed-relief-material
prem-sagar-foundation-raj-vidya-kendra-distributed-relief-material

प्रेम सागर फाउंडेशन, राज विद्या केंद्र ने बांटी राहत सामग्री

नई टिहरी, 28 मई (हि.स.) । ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को प्रेम सागर फाउंडेशन एवं राज विद्या केंद्र की ओर से बांध प्रभावित प्रतापनगर जाखणीधार व थौलधार की 59 ग्राम सभाओं के लिए मेडिकल की किटें प्रदान की गई, जिसके लिए प्रतापनगर विधायक विजय पंवार ने प्रेम सागर फाउंडेशन का आभार जताया है। शुक्रवार को प्रेम सागर फाउंडेशन और राज विद्या केंद्र के दिल्ली स्थित मुख्यालय से बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र के लिए पांच सौ ऑक्सीमीटर, पांच सौ थर्मामीटर, दस-दस हजार मास्क और सेनेटाइजर के साथ मेडिकल किट भिजवाई गई। राज विद्या केंद्र के सदस्यों ने लबगांव स्थित फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में मेडिकल सामान की किटें प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पवार को सौंपी। राज विद्या केंद्र के सदस्य जगजीत नेगी ने कहा की फाउंडेशन की ओर से कोविड-19 के मद्देनजर जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए फाउंडेशन की ओर मेडिकल सामान उपलब्ध कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in