Prateek wins tenth title at Indian Memory Championship, Abhinandan
Prateek wins tenth title at Indian Memory Championship, Abhinandan

प्रतीक ने इंडियन मेमॉरी चैम्पियनशिप में दसवीं बार खिताबी जीत दर्ज की, अभिनंदन

ऋषिकेश, 18 जनवरी (हि.स.)। इंडियन मेमॉरी चैम्पियनशिप के खिताब पर लगातार दसवीं बार ऋषिकेश के लाल प्रतीक यादव ने कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया । इस गौरवशाली उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने प्रतीक का देहरादून रोड स्थित महासभा के कार्यालय में जोरदार अभिनंदन किया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि प्रतीक की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। पिछले एक दशक से वह न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश के युवाओं के लिए रोल मॉडल बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार दसवीं बार इंडियन मेमोरी चैम्पियनशिप के खिताब पर काबिज होकर उन्होंने साबित कर दिया है कि इस खेल में उनका कोई सानी नहीं है। प्रतीक उत्तराखंड के गौरव हैं।उनकी जीत से एक बार फिर राज्य का नाम पूरे भारत में ऊंचा हुआ है। प्रतीक यादव ने बताया कि कोरानाकाल के चलते इस वर्ष चैम्पियनशिप ऑनलाइन हुई। इसमें देश- विदेश के 279 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में तीनों दिन अलग अलग कैटेगरी के 5 इवेंट हुए। पांचों इवेंट में वह गोल्ड मेडल हासिल कर लगातार दसवीं बार चैंपियनशिप का खिताब जीतने में कामयाब रहे। इस दौरान उत्तराखंड स्पोर्ट्स एशोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आरसी भट्ट,महासचिव दिनेश पैन्यूली, कुलभूषण द्रीवेदी,मनोज नेगी,मयंक भट्ट,अंकित नैथानी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in