political-proposals-passed-in-ukd-session
political-proposals-passed-in-ukd-session

यूकेडी के अधिवेशन में पास हुए राजनीतिक प्रस्ताव

देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड क्रान्ति दल (यूकेडी) महानगर के द्विवार्षिक अधिवेशन में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राजनीतिक प्रस्ताव सहित कुल 21 बिंदुओं को पास किया गया। साथ ही भाजपा-कांग्रेस को राज्य के विकास में बाधक बताया गया। रविवार को प्रेस क्लब में महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी की अध्यक्षता में अधिवेशन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट, विशिष्ट अतिथि संरक्षक बीडीरतूड़ी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार,केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट विजय बौड़ाई किया। संरक्षक बी.डी.रतूड़ी ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस से तंग आकर युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक ने जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में उक्रांद को मौका देने की मांग की। महानगर देहरादून की द्विवार्षिक रिपोर्ट महानगर की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष किरन रावत कश्यप ने प्रस्तुत की। दीपक मधवाल के राजनीतिक प्रस्ताव को ध्वनिमत से पास कर दिया गया। अधिवेशन में सुरेंद्र पटवाल, प्रताप कुँवर,मनोज ममगाईं,धर्मेंद्र कठैत, सुरेंद्र बुटोला,सुशील ममगाईं,सविता श्रीवास्तव, मिनांक्षी घिल्डियाल,किरण शाह,मिनांक्षी सिंह,राधा देवी,पिंकी पुंडीर,अनुपमा रावत,गगनेश,गणेश काला,लक्ष्मी कांत भट्ट,राजेन्द्र नेगी,देवेंद्र रावत,अनिल डोभाल,चारु नैथानी, शिव प्रसाद सेमवाल,संजय बहुगुणा मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचा/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in