police-launched-15-day-yoga-camp
police-launched-15-day-yoga-camp

पुलिस ने 15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया

नई टिहरी, 08 जून (हि.स.)। पुलिस लाइन चंबा में मंगलवार को 15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हो गया। शिविर का समापन विश्व योग दिवस पर किया जायेगा। 15 दिवसीय शिविर के शुभारंभ के मौके पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि आम लोग भी पुलिस के योग शिविर से जुड़कर लाभ ले सकते हैं। टिहरी पुलिस के फेसबुक पेज पर भी योग शिविर को लाइव किया जा रहा है। योग से निरोग की दिशा में कदम उठाते पुलिस ने चंबा लाइन में शिविर का शुभारंभ किया गया है। इस प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक योग गुरु डा. अमृतराज ने कहा कि योग से जीवन को संयमित व संरक्षित बनाने का काम किया जा सकता है। यदि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सम्बंधी व्याधि के सम्बन्ध में कोई प्रश्न करना चाहता है, तो शिविर के माध्यम से या फिर सीधे लाइव प्रसारण में जुड़कर सवाल कर सकता है। प्रशिक्षण में योगगुरू ने व्यस्त जीवन में योग एवं प्राणायाम के महत्व को रेखांकित करते हुए अधिक से अधिक प्रकृति से जुड़कर शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्तर पर शुद्धता एवं स्वास्थ्य में वृद्धि करने के लिए विभिन्न आसनों तथा प्राणायाम मुद्राओं का अभ्यास कराया गया । प्रशिक्षण के पश्चात योगगुरू ने उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों एवं फेसबुक के माध्यम से आने वाले आम जनमानस के स्वास्थ्य सम्बंधी प्रश्नों के उत्तर देते हुए उपचार बताया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी योग शिविर में शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in