police-is-aware-invoice-for-not-wearing-mask
police-is-aware-invoice-for-not-wearing-mask

पुलिस कर रही जागरूक, मास्क न पहनने पर चालान

गोेपेश्वर, 29 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मास्क न पहनने व उसका सही ढ़ंग से उपयोग न करने पर गुरुवार को पुलिस ने 34 लोगों के चालान कर 17 हजार रुपये का अर्थदंड वसूल किया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने व्यापारियों के साथ बैठक कर कोरोना के प्रति जागरूक कर उन्हें मास्क वितरित किये। पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने व्यापारियो के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं का सुना तथा उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला ने व्यापारियों की समस्या रखते हुए कहा कि यहां पर एक- दो दुकाने मवेशियों के चारापत्ती के साथ ही बीज के भंडार भी हैं जिन्हें खुलने की अनुमति दी जाए साथ खाने के होटलों को बंद करने के समय में कुछ राहत दी जाए।मजदूरों व ऐसे लोग जो नौकरीपेशा तथा चिकित्सालय में मरीजों के साथ आये तीमारदारों को खाने की परेशानी हो रही है, इसका समाधान भी स्थानीय स्तर पर करने की गुजारिश की। साथ ही व्यापारियों ने बाजार खुले होने के समय पर गश्त बढ़ाने की मांग भी की। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ने व्यापारियों से अपील की कि वे भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें। साथ ही बाजार में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन हो इसके लिए पुलिस की गश्त को दिन के समय बढ़ाने की बात की। इस मौके पर पुलिस की ओर से सभी को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर, थानाध्यक्ष गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला, व्यापार संघ अध्यक्ष अनूप पुरोहित, आयुष चैहान, अनूप रावत, विकास जुगरान आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in