police-introduced-rajasthani-youth-to-family
police-introduced-rajasthani-youth-to-family

राजस्थानी युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

नई टिहरी, 28 जनवरी (हि.स.)। पीपलडाली पुलिस ने रजाखेत में कुछ दिनों से घूम रहे राजस्थानी युवक को उसके परिजनों से मिलाने का काम किया है। युवक के परिजनों ने पुलिस की सराहना कर आभार जताया है। पुलिस चौकी पीपलडाली को एक राजस्थानी युवक के रजाखेत बाजार में संदिग्ध अवस्था में घुमने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने युवक से मौके पर पहुंचकर पुछताछ की। युवक की पहचान श्रवण योगी निवासी राजस्थान के दौसा जिले थाना सदर ग्राम सिंहवाड़ा जोगी मोहल्ला के रूप में हुई। युवक के पास कोई मोबाईल नंबर व घर का पता नहीं था। इस पर पुलिस ने गुगल से राजस्थान से सदर थाने का नंबर ट्रेस कर संपर्क किया और युवक के परिजनों से संपर्क साधा। पता चला कि यह युवक बीते डेढ़ माह पूर्व राजस्थान से हरिद्वार आग गया था। मानिसक रूप से कुछ परेशान था। उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर पैदल घूम रहा था। पीपलडाली चौकी प्रभारी मयंक त्यागी ने बताया कि युवक के पिता गोवर्द्धन योगी ने चौकी में पहुंचकर युवक को अपने सुपुर्द कर लिया। उन्होंने पुलिस की इस प्रयास की सराहना की और कहा लगातार युवक को ढुंढ रहे थे। पुलिस ने सराहनीय प्रयास किया तो उन्हें अपना बेटा मिल गया। 15 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक पकड़ा उधर, थाना घनसाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम चक्रगांव को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गजेन्द्र सिह बिष्ट के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एएसपी व सीओ को दी विदाई वहीं पुलिस कार्यालय सभागार नई टिहरी में अभिसूचना मुख्यालय स्थानांतरित हुये एएसपी उत्तम सिह नेगी व नैनीताल स्थानांतरित हुये सीओ प्रमोद शाह के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में एसएसपी तृप्ति भट्ट ने दोनों पुलिस अधिकारियों को विदाई देते हुये उनके बेहतर कामों की प्रशंसा करते की और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in