police-captain-took-stock-of-the-stages-of-kedarnath-yatra
police-captain-took-stock-of-the-stages-of-kedarnath-yatra

पुलिस कप्तान ने केदारनाथ यात्रा के पड़ावों का लिया जायजा

रुद्रप्रयाग, 08 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आज यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग तथा गौरीकुण्ड में पुलिस कार्मिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंगलवार को एसपी अग्रवाल ने पहले सोनप्रयाग थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद चौकी गौरीकुंड बैरकों एवं कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। गौरीकुण्ड एवं सोनप्रयाग केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत काफी महत्तवपूर्ण स्थल हैं। यहीं से यात्री पैदल अथवा घोड़े-खच्चरों अथवा पालकी (डण्डी व कण्डी) के सहारे केदारनाथ यात्रा पर जाते हैं।हालांकि वर्तमान परिस्थितियों में कोविड के चलते फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित है। गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग कस्बे में कोविड कर्फ्यू के चलते बाजार समय से बन्द हो रहा है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड योगेश कुमार सहित अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in