Pitkul workers will get medical facility in five hospitals
Pitkul workers will get medical facility in five hospitals

पिटकुल कर्मियों को मिलेगी पांच अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा

देहरादून, 09 जनवरी (हि.स.)। अब पिटकुल कर्मचारियों को पांच अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा मिलने की अवधि 31 दिसम्बर 2021 तक बढ़ा दी गई है। कर्मचारी कल्याण के तहत बढ़ाई गई इस सुविधा के तहत तीन अस्पताल कैंसर के हैं। महाप्रबंधक पिटकुल (पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड) ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। पिटकुल के कर्मचारियों और अधिकारियों को कैंसर के इलाज के लिए इंद्रप्रस्थ, अपोलो कैंसर अस्पताल नई दिल्ली के साथ टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई और लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट में भी चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। अन्य 6 रोगों के लिए अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली और सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली से भी पिटकुल का अनुबंध है। लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज केन्द्रीय कर्मचारियों की सुविधा दरों पर कैंसर का इलाज होगा। शेष चार चिकित्सालों में प्रभावी दर के अनुसार चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in