physiotherapist-selling-oximeter-and-oxygen-flowmeter-arrested-at-high-prices-in-corona-crisis
physiotherapist-selling-oximeter-and-oxygen-flowmeter-arrested-at-high-prices-in-corona-crisis

कोरोना संकट में महंगे दामों पर ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन फ्लोमीटर बेचने वाला फिजियोथैरेपिस्ट गिरफ्तार

ऋषिकेश, 10 मई( हि.स.)। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मिशन हौसला के तहत कोरोना संकट में ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन फ्लोमीटर आदि को महंगे दामों में बेचने के आरोप में एक फिजियोथैरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास पांच ऑक्सीमीटर एवं 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर सहित 6 हजार रुपसे बरामद किए। पुलिस ने उसके पास से मिली एक कार को भी सीज कर दिया है। सोमवार को कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर "मिशन हौसला" के अंतर्गत कोरोना संकट के दौरान दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दिल्ली से चोरी-छिपे मेडिकल उपकरण अपनी कार से लाकर यहां जरूरतमंदों को दोगुने-तिगुने दामों पर बेच रहा है। उसका एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति को फ्लोमीटर बेचने के लिए 6500 रुपये मांगने का ऑडियो वायरल हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर से स्वयं ग्राहक बनकर संपर्क किया। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उससे रुपये देकर एक ऑक्सीजन फ्लोमीटर खरीदा। इसके बाद पुलिस ने फिजियोथैरेपिस्ट मुकेश कुमार निवासी 9/88 आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी कार से कार से ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन फ्लोमीटर आदि बरामद किए। पुलिस ने उसके घर से भी ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन फ्लोमीटर बरामद किया गया है। पुलिस ने उसके पास से पांंच ऑक्सीमीटर, 10 ऑक्सीजन फलोमीटर के अलावा छह हजार रुपये नगद बरामद किए। पुलिस ने उसकी को भी सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर मुकेश ने बताया कि उसने 1996 में बिहार से फिजियोथैरेपिस्ट किया है और वह कई वर्ष से मेडिकल से संबंधित सामान की बिक्री करता आ रहा हूं। उसने बतायाकि वह सामान दिल्ली से चोरी-छिपे किसी के माध्यम से मंगवाता था और ऋषिकेश में जरूरतमंद लोगों को महंगे दामों पर बेचता था। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in