physical-distance-at-the-vaccination-center-of-premnagar-ashram
physical-distance-at-the-vaccination-center-of-premnagar-ashram

प्रेमनगर आश्रम के वैक्सीनेशन सेंटर पर शारीरिक दूरी की उड़ीं धज्जियां

हरिद्वार, 10 मई (हि.स.)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देशभर में 18 से 44 साल के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि कोरोना वैक्सीन की कमी की वजह से पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी देखने को मिली है। अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही है। यही नहीं, कई जगह तो अस्पताल प्रशासन या फिर वैक्सीनेशन सेंटर को पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला रानीपुर मोड़ स्थित प्रेम नगर आश्रम में लगे वैक्सीनेशन सेंटर पर देखने को मिला। जहां कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोग शारीरिक दूरी की भारी अनदेखी करते दिखे। दरअसल वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। आज जब लोगों को सूचना मिली कि प्रेम नगर आश्रम में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा तो युवा वर्ग की भारी भीड़ इस वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची, लेकिन वहां किसी प्रकार की पुलिस व्यवस्था ना होने के चलते लोग जहां-तहां सटकर खड़े हो गए। हालांकि बाद में पुलिस के पहुंचने पर लोगों की लाइन बनवाई गई परन्तु लाइन में भी शारीरिक दूरी की अनदेखी ही की गई। कुछ जागरुक लोगों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने आए लोगाें की शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाती भीड़ कहीं कोरोना ही ना बांट दे। जिस कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने आए हैं कहीं वही कोरोना वो साथ ना लेकर जाएं। मंगलवार से पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ कोविड कर्फ्यू लगने जा रहा है। उसको देखते हुए भी लोगाें की वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ उमड़ी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in