photo-will-change-from-mission-uttarakhand-navnirman-to-kotharial-kejriwal
photo-will-change-from-mission-uttarakhand-navnirman-to-kotharial-kejriwal

मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण से कोठियाल बदलेंगे तस्वीरः केजरीवाल

देहरादून, 19 अप्रैल (हि.स.)। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी में शामिल पर उन्हें राज्य का सच्चा सिपाही बताया है। उन्होंने कहा कि मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण से राज्य की तस्वीर को वो बदलेंगे। भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के बीस साल के भ्रष्टाचार शासन बेनकाब कर कर्नल नई बदलाव की उम्मीद के साथ काम करेंगे। सोमवार को आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल वर्चुअल रैली के माध्यम से राज्य के सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता से संवाद किया। इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल आप में शामिल हुए। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी,पलायन जैसी बड़ी बड़ी समस्याएं हैं। जिन्हें पिछले 20 सालों से बीजेपी कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार से बदलना नहीं चाहती है। अब कर्नल के आने से आप पार्टी इनके भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी और उत्तराखंड में बदलाव की नई तस्वीर तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के शसन में उत्तराखंड को कुछ नहीं मिला। स्कूल बंद हो रहे,पलायन ने गांव को वीरान कर दिया। दोनो के राज में कई बार नेताओं के भ्रष्टाचार के मामले आए, लेकिन आज तक किसी भी दल ने एक दूसरे की जांच नहीं की। केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते कहा कि चार साल बाद अपना मुख्यमंत्री बदल दिया गया। नया सीएम आए और उसने पुराने के फैसले बदल दिए। उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी अब बर्बाद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आप अपने रिश्तेदारों से पूछो जो दिल्ली में रहते हैं वहां कैसी सुविधाएं मिलती है। देवभूमि के विकास का नया मॉडल बनाएंगे। मैं इस देवभूमि की मिट्टी को दुनिया के माथे का तिलक बनाना चाहता हूं क्योंकि यहां सारे संसाधन मौजूद हैं। सिर्फ काम करने की नियत चाहिए। इसके लिए हमने पूरी तैयारी भी कर ली है। आयोजन स्थल पर कर्नल के इंतजार में लोग जमा हो गए थे। जैसे ही कर्नल आयोजन स्थल पर पहुंचे लोगों ने आप प्रभारी और कर्नल कोठियाल का पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजा कर स्वागत किया। उसके बाद अपने समर्थकों के साथ कर्नल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने मंच से अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा आज के ही दिन उन्होंने आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग पास करके फौज में शामिल हुए और एक बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए बड़ा दिन है। सुबह सुबह मैं, मां गंगा में डुबकी लगा कर अपने दिन की शुरुआत करके जब में लौट रहा था तो मेरी आंख लगी और मुझे सपनोंं में साक्षात केदारनाथ कपाट के दर्शन हुए जो मैने उस समय देखे थे, जब केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए में वहां पहुंचा था। इसके अलावा उन्होंने अपने सेना के कई किस्से सुनाए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in