personnel-opened-front-for-restoration-of-old-pension
personnel-opened-front-for-restoration-of-old-pension

पुरानी पेंशन बहाली के लिये कार्मिकों ने मोर्चा खोला

हरिद्वार, 23 मार्च (हि.स.)। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ऋषिकुल के कार्मिकों ने मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों की एसीपी न लगाना, डीडीओ कोड बहाली, जीपीएफ का समय पर न मिलने को लेकर मोर्चा खोला। इस दौरान कर्मियों की हुई बैठक की अध्यक्षता सुनीता तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी नर्सेस एसोसिएशन और संचालन फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के खेमा नंद भट्ट ने किया। स्टाफ नर्सेज एसोसिएशन के आनंदी शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य व संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर पांडे ने कहा कि पूरे देश में इस समय पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एक होने की जरूरत है। प्रदेश के राज्य कर्मचारी संयुंक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी और महामंत्री सीताराम पोखरियाल में आशा व्यक्त कि की जल्द ही हरिद्वार में बड़े स्तर पर बैठक कर प्रदेश के नेताओं को हरिद्वार आमंत्रित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भंवर, उप शाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छतरपाल सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन न मिलने तक अगर सड़कों पर उतरने की नौबत आई तो पीछे नहीं हटा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in