perform-your-responsibility-according-to-the-circumstances-in-kumbh-mela-raman
perform-your-responsibility-according-to-the-circumstances-in-kumbh-mela-raman

कुंभ मेला में परिस्थितियों के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी निभाएंः रमन

स्नान पर्वों के लिए सुरक्षा बलों को किया ब्रीफ हरिद्वार, 08 अप्रैल (हि.स.)। सोमवती अमावस्या, नवसम्वत्सर तथा बैशाखी के दिन 12, 13 व 14 अप्रैल के होने वाले स्नान पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। गुरुवार को स्नान पर्वों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस, पीएसी, अर्द्धसैनिक बलों एवं अन्य अनुशांगिक इकाईयों के लिए ब्रीफिंग का आयोजन पुलिस लाइन, भल्ला काॅलेज स्टेडियम हरिद्वार में किया गया। इस माैके पर गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि कुंभ मेला अपने आप में ऐसा आयोजन है, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु भाग लेते हैं। कुंभ की ड्यूटी अन्य ड्यूटी से अलग होती है। कोविड भी है, इसलिए इन सभी परिस्थितियों के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि जो भी परिस्थिति आए, आपको विनम्र स्वभाव रखकर अपना फर्ज निभाना होगा। यही आपकी उपलब्धि होगी। आपसी समन्वय के साथ हमें श्रद्धालुओं की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि कुंभ में मीडिया की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी लोगों को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए काम करना होगा। किसी भी विपरीत परिस्थितियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट और मेला कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना दें, जिससे उसका समाधान जल्द हो सके। दस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि हरिद्वार में स्नान सीमित क्षेत्र में होता है, इसलिए सीमित क्षेत्र में स्नान के दौरान अनावश्यक लगी दुकानें, ठेलियां, गाड़ियां या कोई भी अन्य अनावश्यक संरचना हटनी चाहिये। उन्होंने कहा कि भीड़ को रोकें नहीं, उन्हें नियंत्रित करते हुए आगे बढ़ाते रहें। मेलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को भी बाधित नहीं होने देना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो भी जरूरतमंद दिव्यांगजन, बीमार, बुजुर्गों आदि की पूरी मदद करें। उन्होंने कहा कि कुंभ की ड्यूटी केवल ड्यूटी नहीं, सेवा और पुण्य प्राप्त करने का अवसर है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जिसे भी कुंभ में ड्यूटी करने का अवसर मिला है, वह सौभाग्यशाली है। क्योंकि उसे मां गंगा और मानवता की सेवा करने का अवसर मिला है। हमें अपनी ड्यूटी की जानकारी और उसकी भूमिका का ज्ञान होना चाहिए। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक महाकुंभ संजय गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ जन्मेजय खंडूड़ी ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिलाधिकारी सी. रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्ण राजएस, अपर मेलाधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व अनुशांगिक इकाइयों के अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in