people-living-on-the-banks-of-the-river-were-taken-to-safer-places
people-living-on-the-banks-of-the-river-were-taken-to-safer-places

नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

रुद्रप्रयाग, 20 जून (हि.स.)। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने में डीडीआरएफ और नगर पालिका ने सराहनीय कार्य किया है। जिला प्रशासन के निर्देशों पर सक्रियता दिखाते हुए दोनों विभागों के कर्मचारियों ने टीम भावना से अर्द्धरात्रि में नदी से सटे निचले और असुरक्षित स्थानों पर 25 परिवारों के 149 सदस्यों को रैन बसेरा और बारात घर में शिफ्ट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आम जनमानस से आग्रह किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा जनित समस्या होने पर शीघ्र ही कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए। इधर, प्रशासन के निर्देशों पर जिले में लगातार हो रही वर्षा व नदी के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि को देखते हुए डीडीआरएफ व नगरपालिका द्वारा डोर टू डोर सर्वे में 26 परिवारों को अतिरिक्त चिह्नित किया गया है, जिन्हें जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि होने पर स्थिति के अनुसार भविष्य में शिफ्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जलस्तर में वृद्धि होने और वर्षा से होने वाली अनहोनी से बचने के लिए नगरीय लोगों को लगातार लाउड स्पीकर के माध्यम से सर्तक किया गया। जिला प्रशासन ने चारों तहसील से लगातार जिला कलक्ट्रेट से संपर्क बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in