People get bored of Rawat's mountain love gimmick: Bhagat
People get bored of Rawat's mountain love gimmick: Bhagat

रावत के पहाड़ प्रेम की नौटंकी से लोग ऊबेः भगत

देहरादून, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रविवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत जनता और कांग्रेस हाईकमान से दरकिनार किए जाने से परेशान हैं। भगत ने उनकी टिप्पणी का सयंमित जवाब देते हुए कहा कि हरीश रावत सुर्खियों में रहने के लिए सुबह-शाम नाश्ते की टेबल से लेकर दोपहर और रात में पहाड़ी व्यंजनों और उत्पादों का सहारा लेते रहे हैं। उनकी खानपान और पहाड़ प्रेम की नौटंकी से अब लोग ऊब चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह पहाड़ और संस्कृति सहित पहाड़ के उत्पादों के प्रति इतने ही सजग होते तो अपने कार्यकाल में इस दिशा में ठोस कदम उठाते। कोदा, झंगोरा, गीन्थी, माल्टा और कई पार्टिंया करने वाले रावत अब खुद को जमीन से जुड़े होने का नाटक लोगों और अपनी पार्टी के लोगों के सामने कर रहे हैं। असल में हरीश रावत आहत और परेशान हैं। वह पहले अपने समर्थकों को भड़काकर हाईकमान पर दबाव बना रहे थे कि उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें, लेकिन अब हाईकमान ने भी दो टूक उन्हें सुना दी है। भगत ने कहा कि हरीश रावत 2017 में कांग्रेस का चेहरा थे, लेकिन उनके कार्यकाल की अराजकता और घपले घोटालों (जिनको वह विकास कहते हैं) ने कांग्रेस का बेड़ा गरक कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके बयान किसी को हंसा सकते हैं लेकिन हरीश रावत के काम रुला सकते हैं, यह प्रमाणित है। भाजपा नेता भगत ने हरीश रावत के कार्यकाल को प्रदेश की जनता के लिए सर्वाधिक अराजकता व रुलाने वाला बताया। भाजपा नेता ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान एक कार्यकम में उनके पांव पर लोटती और दुख से कराह रही महिला की पीड़ा पर भी न पसीजने वाले रावत का हंसता हुआ चेहरा सबको याद है। हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in