people-aware-about-cleanliness-in-aiims
people-aware-about-cleanliness-in-aiims

एम्स में लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

ऋषिकेश,03 अप्रैल (हि.स. )। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. रविकांत ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी हम निरोगी रहकर दीर्घजीवन को प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली व इसके लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया । स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में एम्स निदेशक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुरूप देश को स्वच्छ व विकसित बनाने लिए हम सभी को एकजुट होकर स्वच्छता अपनाने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब हम अपने और अपने समाज में स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए मिशन के तहत सामुहिक संकल्पबद्ध प्रयास करें। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in