pediatricians-should-be-posted-in-hospitals-cpim
pediatricians-should-be-posted-in-hospitals-cpim

हर जिला अस्पताल में तैनात होने चाहिए बाल रोग विशेषज्ञ - माकपा

गोपेश्वर, 09 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के जिला अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञ के पद रिक्त है। ऐसे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव भूपाल सिंह रावत ने सरकार से मांग की है कि जिला अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है और इससे बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे। इसलिए राज्य के जिला अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञों की तैनाती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि चमोली जिले के अस्पतालों में न तो बाल रोग विशेषज्ञ हैं और ना ही बाल रोग के लिए कोई वार्ड बनाए गए हैं। ऐसे में सरकार तीसरी वेब से किस प्रकार निपटेगी यह समझ से परे है। इस संबंध में उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in