payment-of-arrears-to-sugarcane-farmers-should-be-done-soon-mla-karnwal
payment-of-arrears-to-sugarcane-farmers-should-be-done-soon-mla-karnwal

गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान जल्द होः विधायक कर्णवाल

हरिद्वार, 03 फरवरी (हि.स.)। झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में किसानों के गन्ना बकाया भुगतान के सम्बन्ध में बैठक आहूत की। इसमें अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, मिल प्रबन्धक सुरेश शर्मा, यूनिट हेड पंकज गोयल, पंजाब नेशनल बैक सर्किल हेड एसके सतीजा, मैनेजर एवं सहायक गन्ना आयुक्त बैठक में उपस्थित रहे। झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ने किसानों के गन्ना भुगतान में हो रही देरी, गन्ना भुगतान के लिए टैगिंग आर्डर में हो रही लापरवाही एवं अनियमिता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इकबालपुर मिल का पेराई सत्र 18 नवम्बर को शुरू हुआ था। इसमें केवल 7 दिसम्बर तक ही किसानो के गन्ने का भुगतान किया गया है और जो भुगतान 15 दिन के अन्दर हो जाना चाहिए था, दो माह बाद भी नहीं हो पाया। इसी प्रकार ढाई माह का बकाया लिब्बरहेडी मिल की ओर है। झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल और अपर जिलाधिकारी ने मिल प्रबन्धक को सख्त निर्देश दिये कि किसानों का गन्ना भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। मिल प्रबन्धन ने चीनी के भाव की कमी का हवाला देते हुए विधायक देशराज कर्णवाल को आश्वासन दिया कि जल्द ही गन्ने का भुगतान करा दिया जाएगा। इस दौरान सहायक गन्ना आयुक्त ने कहा कि गन्ना टैगिंग आदेश का सख्ती से अनुपालन करवाकर चीनी का भुगतान एस्क्रो अकाउंट के जरिये कराया जाएगा। पंजाब नेशनल बैक सर्किल हेड को निर्देशित किया कि सभी गन्ना भुगतान टैगिंग आदेशानुसार एस्क्रो अकाउंट के माध्यम से हो। ऐसा न करने पर आदेश का उलंघन माना जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in