चंपावत के पाटी में चल रहा था प्रतिबंधित दवाओं का गोरखधंधा, प्रशासन ने सील किया
चंपावत के पाटी में चल रहा था प्रतिबंधित दवाओं का गोरखधंधा, प्रशासन ने सील किया

चंपावत के पाटी में चल रहा था प्रतिबंधित दवाओं का गोरखधंधा, प्रशासन ने सील किया

चम्पावत 21 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच भी जनपद के पाटी कस्बे में एक मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाओं का गोरखधंधा चल रहा था। प्रशासन की टीम को छापेमारी के दौरान वहां प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद हुआ। इससे स्वास्थ्य महकमे में खलबली का माहौल है। वहीं लोग हक्के बक्के हैं। मेडिकल स्टोर में गैर कानूनी रूप से चिकित्सा उपकरण भी बरामद हुए हैं। प्रशासन ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी गई है। जानकारी मिली है कि फिलहाल प्रशासन की टीम मामले की फर्द तैयार करने में जुटी हुई है। तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया है कि मेडिकल स्टोरों में तमाम अनियमिताओं की शिकायत जिलाधिकारी को मिली थी। उन्हीं के आदेश पर प्रशासन की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मंगलवार शाम पाटी के भट्ट मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। तहसीलदार के मुताबिक मेडिकल स्टोर संचालक को केवल सी और सी-वन श्रेणी की दवा बेचने का लाइसेंस मिला है। तलाशी के दौरान इस मेडिकल स्टोर से कई प्रकार की प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं। इसके अलावा मेडिकल स्टोर में चिकित्सा उपकरण भी मिले। तहसीलदार के मुताबिक मेडिकल स्टोर में दवाओं का स्टॉक भी मेंटेन नहीं था। तमाम अनियमिताओं को देखते हुए मेडिकल स्टोर को तत्काल सील कर दिया गया है। इधर सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in