participants-of-traffic-month-honored
participants-of-traffic-month-honored

यातायात माह के प्रतिभागियों को सम्मानित किया

देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। यातायात सप्ताह और सड़क सुरक्षा माह का समापन 17 फरवरी को हो गया। यातायात पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर ने बताया कि 32वां सड़क सुरक्षा माह पुलिस कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। इसमें 22 जनवरी से 23 जनवरी तक कक्षा 5 से कक्षा 10 के छात्र -छात्राओं के लिए ऑनलाइन निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 98 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में पीहू वालिया ने बाजी मारी। प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान पर क्रमशः प्रणिका गर्ग और ध्रुव उनियाल रहे। निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान एकेश्वर ने प्राप्त किया। दूसरा तनिशा नयाल तथा तीसरा स्थान आयुष्मान मिश्रा ने प्राप्त किया। यातायात कार्य में विशेष योगदान देने वाले डॉ. विपुल दत्त कंडवाल, डॉ. विमल राय शर्मा तथा डीआर रवि के साथ राजेन्द्र देवरानी, अनिल कुमार टम्टा, अभिषेक बलूनी, रमन थापा, उमेश्वर रावत, देवेंद्र शाह, चंद्रमोहन सिंह रावत, महावीर सिंह रावत तथा आरती को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने यातायात के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती /मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in