parmarth-niketan-honors-60-asha-workers
parmarth-niketan-honors-60-asha-workers

परमार्थ निकेतन ने 60 आशा वर्कर्स को सम्मानित किया

ऋषिकेश, 21 मार्च (हि.स.) । परमार्थ निकेतन में रविवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और यमकेश्वर की विधायक ऋतु खण्डूरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सम्मेलन में 60 आशा वर्कर्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित आशा वर्कर्स ने प्रातःकालीन योगाभ्यास और आरती में सहभाग किया। इस मौके पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करना और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से ‘एक सुरक्षित मातृत्व-सुरक्षित जीवन’ के लिये कार्य करना श्रेष्ठ सेवा कार्य है। आशा बहनें जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। विधायक खण्डूरी ने कहा कि नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा में आशा बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ टीकाकरण के लिये भी जनसमुदाय को जागरूक करना आवश्यक है। इस अवसर पर डा. आर कुवंर, राकेश चन्द्रा, डा. मनोज शर्मा, दिनेश शाह, डा. पंकज, सीमा मेहरा, डा. कुमार खगेन्द्र, एसएस तोमर, अनिता असवाल, अनिता कुकरेती, आशा किरन, दीपक मशरूम, दीपक खन्सूली, नरेश सकलानी, रजनी जैन अन्य अतिथियों ने सहभाग किया। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in