parental-uproar-in-school
parental-uproar-in-school

स्कूल में अभिभावकों का हंगामा

हरिद्वार, 02 मार्च (हि.स.)। लक्सर स्थित मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में अभिभावकों ने फीस को लेकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि अगर फीस जमा नहीं की गई तो बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा जबकि सरकार का नारा है कि सब पढ़ें, सब बढ़ें। परिजनों का आरोप है कि मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक जसवीर सिंह ने मुलाकात के दौरान अभद्रता की। उन्होंने धमकाया कि अगर बच्चों को पढ़ाना है तो 12 महीने की फीस पूरी देनी होगी, वरना वह अपने बच्चों को यहां से लेकर जा सकते हैं। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक जसवीर सिंह ने मीडियाकर्मी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। उसका मोबाइल फोन तक छीन लिया। इस बारे में एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in