panchkarma-and-yoga-centers-will-open-on-chardham-yatra-routes-chief-minister
panchkarma-and-yoga-centers-will-open-on-chardham-yatra-routes-chief-minister

चारधाम यात्रा मार्गों पर खुलेंगे पंचकर्म और योग केंद्रः मुख्यमंत्री

देहरादून, 21 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल समेत चारधाम यात्रा मार्गों पर गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड (जीएमवीएन) के होटलों में पंचकर्म और योग केंद्रों की स्थापना की जाएगी। आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए गए इन आदेशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में 100 योग और वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। पहले चरण में 50 वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। गुरुकुल कांगड़ी में देश का पहला आयुर्वेदिक कैंसर संस्थान खोला जाएगा। केरल में पंचकर्म की तर्ज पर उत्तराखंड में मर्म चिकित्सा को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में योग के डिप्लोमा पाठ्यक्रम डिग्री कोर्स को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में योग और अन्य कार्यक्रमों के लिए ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि कोटद्वार के चरक डांडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान के लिए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के डेवलपमेंट फंड से दस करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। प्रदेश के जिला मुख्यालयों में 25 बेड और तहसील लेवल पर 15 बेड के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल खोलने की घोषणा की गई है। हिन्दुस्थान समचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in