outbreak-of-fog-reaches-mountains-strong-sunshine-blossoms-in-nainital
outbreak-of-fog-reaches-mountains-strong-sunshine-blossoms-in-nainital

पहाड़ों तक पहुंचा कोहरे का प्रकोप, नैनीताल में खिली तेज धूप

नैनीताल, 21 जनवरी (हि.स.)। मैदानी क्षेत्रों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का कारण बना कोहरा बीते एक-दो दिन से पहाड़ चढ़ने की कोशिश कर रहा है। गुरुवार को पहाड़ों पर काफी ऊंचाई तक चढ़ आया। हल्द्वानी रोड पर जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर पहले ज्योलीकोट में कई कुछ घंटे कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के चलते वाहनों को दिन में भी हेड या फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। इधर, जिला मुख्यालय में भी पिछले कुछ दिनों की तरह पूरे दिन अच्छी धूप खिली रही। ऐसे में पर्वतीय नगरी नैनीताल का तापमान मैदानी इलाकों से अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार नगर में अधिकतम तापमान 14 व न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in