orientation-program-of-bsc-nursing-batch--2020-in-aiims-launched
orientation-program-of-bsc-nursing-batch--2020-in-aiims-launched

एम्स में बीएससी नर्सिंग बैच-2020 के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ

ऋषिकेश, 04 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बीएससी नर्सिंग छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हो गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बेहतर हेल्थ केयर प्रोफेशनल बनने के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें मरीजों के प्रति कुशल व्यवहार अपनाने पर जोर दिया गया। एम्स प्रो. रवि कांत ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग बैच-2020 के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नर्सिंग की छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के गुण होने चाहिए, साथ ही उनमें नर्सिंग प्रोफेशन को लेकर जुनून होना चाहिए। प्रो. रवि कांत ने बताया कि नर्सिंग विद्यार्थियों को संचार कौशल तथा ज्ञानपूर्वक होना चाहिए ताकि वह मरीजों के साथ-साथ अपने सहकर्मियों को भी त्रुटियों से रोक सकें। डीन (एकेडमिक) प्रो. मनोज गुप्ता ने विद्यार्थियों को पढ़ाई में उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव को कम करने के लिए कैंपस में होने वाली विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नर्सेज मरीज के सबसे ज्यादा करीब होती हैं व उनकी देखरेख करती हैं। लिहाजा उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट होनी चाहिए। उनका रोगी के प्रति विनम्र व्यवहार होना चाहिए। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. वसंता कल्याणी ने ऋषिकेश एम्स के लिए चयनित नर्सिंग विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कॉलेज की गतिविधियों को लेकर वृत्तचित्र प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही उन्होंने नर्सिंग विद्यार्थियों को हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in