ordnance-chandi-mahayagya-started-in-shankaracharya-swaroopanand39s-camp
ordnance-chandi-mahayagya-started-in-shankaracharya-swaroopanand39s-camp

शंकराचार्य स्वरूपानंद के शिविर में आयुध चंडी महायज्ञ शुरू

हरिद्वार, 15 अप्रैल (हि.स.)। ज्योतिष, शारदा पीठ के जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सस्वती के शिविर में आयुध चंडी महायज्ञ चल रहा है। जो नवरात्र के प्रथम दिन से प्रारम्भ होकर दशमी तिथि को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा। यज्ञ की जानकारी देते हुए आचार्य ने बताया कि इस आयुध चंडी महायज्ञ में 100 हवन कुंडों का निर्माण किया गया है। जैसे अग्नि के सौ मुख हैं वैसे ही 100 हवन कुंड बनाए गए हैं। सौ कुंडो में 1 करोड़ से ज्यादा आहुतियां इस सप्तकोटी होम के माध्यम से दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य की आज्ञा से चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की आराधना के लिए इस आयुध चंडी महायज्ञ को सभी की सुख समृद्धि की कामना, विश्व के कल्याण के लिए और सनातन धर्म एवं सनातन संस्कृति की रक्षा की कामना हेतु जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के सानिध्य एवं स्वामी अविमक्तेश्वरानंद के निर्देशन में किया जा रहा है। इससे पूर्व स्वामी अविमक्तेश्वरानंद ने कोरोना संक्रमण को हल्के में ना लेने की बात करते हुए सभी देशवासियों को कुंभ नगरी से ये संदेश भी दिया कि इससे बचने के लिए डब्ल्यूएचओ व सरकार की ओर से जो गाइडलाइन बनी है उसका पूरा पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in