order-for-investigation-of-irregularities-in-badp
order-for-investigation-of-irregularities-in-badp

बीएडीपी में अनियमितता की जांच के आदेश

उत्तरकाशी, 23 फरवरी (हि.स.)। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी को सीमा क्षेत्र विकास योजना ( बीएडीपी) में अनियमितता की जांच कराने के आदेश दिए हैं। जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने जिले के सीमावर्ती गांवों में बीएडीपी से हुए निर्माण में भारी अनियमितता होने का अंदेशा जताते हुए जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि चीन सीमा से लगे भटवाड़ी विकासखण्ड के आठ गांवों हर्षिल,बगोरी, मुखवा, धराली, झाला आदि में पिछले तीन साल में लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला अधिकारी के आदेश के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने बीएडीपी के सहायक अभियन्ता से 28 फरवरी तक पूरे मामले में फोटोग्राफी सहित जांच रिपोर्ट तलब की है। हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in