options-will-be-sought-for-transfer-of-police-personnel-ig
options-will-be-sought-for-transfer-of-police-personnel-ig

पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण के लिए मांगे जाएंगे विकल्प : आईजी

-आईजी ने वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग से की अपराध की मासिक समीक्षा -युवाओं को नशे की लत छुड़ाने के लिए काउंसिलिंग कराएगी पुलिस नैनीताल, 11 फरवरी (हि.स.)। पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। साथ ही अब नशेड़ियों की काउंसलिंग करा कर उनका नशा करने की आदत भी छुड़वाने के प्रयास किये जाएंगे। यह बात आईजी अजय रौतेला ने कही। आईजी रौतेला गुरुवार को मुख्यालय स्थित परिक्षेत्रीय कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से जिले के कप्तानों के साथ मासिक अपराध की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मार्च में पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किये जाने हैं। इसके लिए अधिकारी सभी कर्मियों को दुर्गम और सुगम क्षेत्रों में तैनाती के लिए तीन-तीन विकल्प मांग लें। जिससे नियमों के तहत स्थानांतरण होने के बाद कोई कर्मी शिकायत न करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को पहुंचाई जाने वाली मदद अभियान दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी हर तीन माह में एक जन संवाद कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित करें। उन्होंने पहाडों पर बढ़ रही नशाखोरी और इसके कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए स्थानीय संस्थाओं के साथ मिलकर जागरुकता कार्यक्रम चलाने को कहा। उन्होंने साइबर अपराध से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने और विशेषकर विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नशे के आदी युवाओं की अब पुलिस रामनगर और अन्य क्षेत्रों में मनोचिकित्सकों और संस्थाओं के सहयोग से काउंसलिंग करवाई जायेगी और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अशोक सिंह रावत व प्रकाश बिष्ट बने पुलिस मैन ऑफ द मंथ मोबाइल एप-साइबर सेल हल्द्वानी में तैनात कांस्टेबल अशोक सिंह रावत व प्रकाश बिष्ट को ‘पुलिस मैन ऑफ द मंथ’ चुना गया है। आईजी अजय रौतेला ने दोनों कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व एक-एक हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया। बताया गया कि दोनों कर्मियों ने लोगों के मोबाइल खोने और चोरी होने की शिकायत पर उल्लेखनीय कार्य करते हुए करीब 38 लाख रुपये के 304 मोबाइल बरामद किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in