operation-39mukti39-not-39begging-teach39-will-protect-the-future-of-the-nine-year-old-police
operation-39mukti39-not-39begging-teach39-will-protect-the-future-of-the-nine-year-old-police

'भिक्षा नहीं, शिक्षा दें' ऑपरेशन मुक्ति से नौनिहालों का भविष्य संवारेगी पुलिस

देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड पुलिस बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर शिक्षा से जोड़ेगी। 'बच्चों को भिक्षा नहीं, शिक्षा दें' ऑपरेशन मुक्ति अभियान को 1 मार्च से कुंभ क्षेत्र और प्रदेश में बड़े पैमाने पर चलाएगी। दो माह में यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा। इस अभियान के तहत बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोकथाम और जनता द्वारा बच्चों को भिक्षा न दिए जाने के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलेगा। ऐसे बच्चों के पुनर्वास की कोशिश की जाएगी। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इसकी टैग लाइन -भिक्षा नहीं, शिक्षा दो है। अभियान के अन्तर्गत जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंहनगर, नैनीताल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सहित चार टीम (1 उप निरीक्षक, 4 आरक्षी) नियुक्त की जाएगी। शेष जनपदों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अभियान चलाएगी। रेलवे में भी एक टीम का गठन किया जाएगा। प्रत्येक टीम मे एक महिला कर्मी की भी नियुक्त होगी। कुम्भ मेला क्षेत्र में यह अभियान बड़े पैमाने पर चलेगा। प्रथम चरण (1 मार्च से 15 मार्च) में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिजनों का विवरण तैयार किया जाएगा। संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर बच्चों को स्कूल और डे केयर में प्रवेश दिलाने की प्रकिया शुरू की जाएगी। द्वितीय चरण (16 मार्च से 31 मार्च) में स्कूल, काॅलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनेमाघरों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों, सम्पूर्ण कुंभ क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थानों पर बच्चों को भिक्षा नहीं देने के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाएगा। भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के परिजनों को कौशल विकास के लिए जागरूक किया जाएगा। तीसरा चरण (1 अप्रैल से 30 अप्रैल) में इन बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनकी एवं उनके परिजनों की काउंसिलिंग की जाएगी। बच्चों के पुनः भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए जाने पर उनके परिजनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होगा। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in