online-learning-continues-in-saraswati-vidya-mandir
online-learning-continues-in-saraswati-vidya-mandir

सरस्वती विद्या मंदिर में जारी है ऑनलाइन पठन-पाठन

जोशीमठ, 19 जून (हि.स.)। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में इस वर्ष भी कोविड कर्फ्यू के दौरान ऑनलाइन पठन-पाठन के साथ अन्य गतिविधियां जारी हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावक भी सहयोग दे रहे हैं। संजय शैलानी और रघुबीर सिंह नेगी का कहना है कि उनके बच्चे बिल्कुल भी तनाव में नहीं हैं। वह मन लगाकर पढ़ रहे हैं और प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। कोविड कर्फ्यू के दौरान विद्यालय के कैलेंडर की नियमित प्रतियोगिताओं के साथ अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इनमें विद्यालय के 88 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने सहयोग के लिए अध्यापकों और अभिभावकों का आभार जताया है। कोविड काल में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में किशन उनियाल,अंशुल राणा, करीना चाौहान, शिवानी महिपाल ने पहला, निधि कपरूवाण, प्रिन्सी पांडे, स्नेहलता पंवार, कुनकुन कुंवर ने दूसरा, सचिन और महिपाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in