on-the-occasion-of-mauni-amavasya-lakhs-of-devotees-take-holy-bath-and-earn-merit
on-the-occasion-of-mauni-amavasya-lakhs-of-devotees-take-holy-bath-and-earn-merit

मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया

ऋषिकेश,11 फरवरी (हि.स.)। मौनी अमावस्या पर देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थीं। गुरुवार को मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु प्रातः 4:00 बजे से ही ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, स्वर्ग आश्रम के घाटों पर जुटने शुरू हो गए थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व में कुंभ प्रशासन ने पूर्व में घोषित गाइडलाइन में ढिलाई दी गई। नगर के विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और गरीबों को दान दक्षिणा देकर पुण्य कमाया। इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। स्नान मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 145 पुलिस जवानों सहित पीएसी की एक बटालियन तैनात की गई है। त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। घाटों पर 85 कांस्टेबल, 20 उप निरीक्षक और 20 महिला कांस्टेबल तैनात किए गए थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कोतवाली प्रभारी रितेश शाह खुद कमान संभाले हुए थे। इस दौरान त्रिवेणी घाट पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किये जाने के लिए त्रिवेणी घाट चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई थी छोटे वाहनों के लिए पुराने बद्रीनाथ मार्ग से त्रिवेणी घाट पर मार्गों को खोला गया था। दरअसल, प्रशासन ने गंगा स्नान करने के लिए ऋषिकेश व हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने के अलावा उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जाना अनिवार्य किया था। लेकिन गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को दोनों नियमों से मुक्त रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in