on-the-initiative-of-the-mussoorie-mla-200-pillars-will-be-installed-in-rural-and-urban-areas
on-the-initiative-of-the-mussoorie-mla-200-pillars-will-be-installed-in-rural-and-urban-areas

मसूरी विधायक की पहल पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगेंगे 200 खंभे

देहरादून, 25 फरवरी (हि.स.)। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर 200 खम्बे लगवाने को कहा। गुरुवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कार्यालय में हुई बैठक में विधायक जोशी ने कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि तय समय के बाद भी काम न होना विभागीय अधिकारियों की कार्यक्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने कहा कि जेई एवं एसडीओ स्तर के अधिकारी पार्षदगणों से सम्पर्क स्थापित नहीं करते हैं, जिससे क्षेत्र में कई समस्याएं जस की तस हैं। उन्होंने कहा कि वार्डों में खंभाें की स्थापना के लिए तत्काल सर्वेक्षण करायें और सर्वेक्षण के एक सप्ताह के भीतर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शैलेन्द्र सिंह, ईई प्रशांत बहुगुणा, मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, संजय नौटियाल, चुन्नीलाल, सत्येन्द्र नाथ, कमल थापा, योगेश घाघट एवं मंजीत रावत उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in