officials-should-fix-the-carved-roads-banshidhar-bhagat
officials-should-fix-the-carved-roads-banshidhar-bhagat

अधिकारी खुदी सड़कों को ठीक कराएं: बंशीधर भगत

देहरादून, 09 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के शहरी आवास विकास मंत्री बंशीधर भगत ने शुक्रवार को विधानसभा कक्ष में आवास एवं शहरी विकास विभाग की समीक्षा की। मंत्री ने शहरी विकास, आवास, एमडीडीए, एडीबी, हुडा, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, आदि विभागों व एजेन्सियों के अधिकारियों से उनके अन्तर्गत गतिमान तथा प्रस्तावित परियोजनाओं व कार्यों की वस्तुस्थिति का विवरण प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवासीय, सौन्दर्यकरण, हाईटेक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबों के लिए वहनीय आवास प्रोजेक्ट, पेयजल, सीवरेज, ठोस एवं तरल वेस्ट मैनेजमेन्ट, सार्वजानिक पार्किंग, रैन बसेरों, श्वान बन्ध्याकरण, वेंडर जोन निर्माण, जल जीवन मिशन, स्मार्ट सिटी इत्यादि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के दौरान बंशीधर भगत ने डीएम देहरादून को खुदी सड़कों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया ताकि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में मेट्रो परियोजना से सम्बन्धित प्रगति का विवरण प्राप्त कर इस मामले में गंभीरता दिखाने का आग्रह किया। मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मेट्रो परियोजना के कार्यो का मेट्रोपोलिटन एरिया तय किया जा चुका है। उन्होने जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा मध्यम शहरों के लिए नियो मेट्रो रेल का कान्सेप्ट अनुमोदित किया गया है तथा उत्तराखण्ड में भी प्रस्तावित मेट्रो परियोजना नियो मेट्रो की परिधि में आती है। बैठक में सचिव शहरी विकास व आवास शैलेश बगोली, मेयर नगर निगम हल्द्वानी जोगेन्द्र रौतेला, प्रभारी सचिव आवास सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार सुमन, आयुक्त शहरी विकास विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एमडीडीए रणवीर सिंह चौहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in