officers-inspect-narsan-border
officers-inspect-narsan-border

अफसरों ने किया नारसन बार्डर का निरीक्षण

हरिद्वार, 05 अप्रैल । मेलाधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला जनमेजय खण्डूरी ने सोमवार को नारसन बार्डर का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने नारसन बाॅर्डर पर उपस्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल से सरकार बसों, निजी बसों व अन्य वाहनों से आने वाले यात्रियों के पंजीकरण, आरटीपीसीआर जांच, कोविड निगेटिव रिपोर्ट और मेडिकल सर्टिफिकेट आदि की जांच की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने जिनके पास 72 घंटे के भीतर की निगेटिव रिपोर्ट न हो, उनकी जांच कराने या फिर उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालयों, पीने के पानी, साफ-सफाई आदि की भी जानकारी ली। मेलाधिकारी ने कहा कि जो श्रद्धालु कुम्भ नगरी हरिद्वार मेला क्षेत्र में आना चाहते हैं, उन्हें कुम्भ की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा, जिसके लिये स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र एवं आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जो 72 घण्टे से ज्यादा पुरानी न हो आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण कुम्भ मेला क्षेत्र में ठहरने की अनुमति नहीं है। दीपक रावत ने मौके पर कई वाहनों एवं बसों की जांच भी की। इनमें से एक गाड़ी जो हरियाणा से तथा एक गाड़ी जो उत्तर प्रदेश से आई थी के यात्रियों ने न तो कुम्भ की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराया था और न ही आरटीपीसीआर टेस्ट। दोनों गाड़ियों के यात्रियों को वापस भेज दिया गया। मेलाधिकारी ने नारसन बाॅर्डर पर संचालित काउंटर्स पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि प्रातः छह बजे से दोपहर बारह बजे तक 2231 लोग आरटीपीसीआर की नगेटिव रिपोर्ट लेकर आए। 12 गाड़ियां जो बिना पंजीकरण या आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के बगैर आई थीं, उन्हें वापस लौटाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in