nsui-traveled-to-chief-minister39s-residence-on-26-february
nsui-traveled-to-chief-minister39s-residence-on-26-february

एनएसयूआई का 26 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास कूच

देहरादून, 22 फरवरी (हि. स.)। एनएसयूआई 26 फरवरी को ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो' की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सोमवार को डीएवी महाविद्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम में प्रदेश के बेरोजगार युवा और छात्र अपनी डिग्री लेकर पहुंचेंगे। भंडारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं से प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादा किया था। इसे वह भूल गई है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने युवाओं के भविष्य को अधर में डाल दिया है। कूच में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव , एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सौरभ ममगाईं, डीएवी पीजी कॉलेज प्रभारी हिमांशु रावत, इकाई अध्यक्ष उत्कर्ष जैन, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, भव्या शर्मा, सागर पुंडीर मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in