nsui-launches-39job-two-or-degree-withdraw39-campaign
nsui-launches-39job-two-or-degree-withdraw39-campaign

एनएसयूआई ने 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान शुरू किया

देहरादून, 10 फरवरी (हि. स.)। एनएसयूआई ने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत बुधवार को उत्तराखंड में ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ अभियान शुरू किया। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर रोजगार नहीं देने का आरोप लगाया गया। एनएसयूआई ने जल्द ही मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है। पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि रोजगार को लेकर देश और राज्य के युवा चिंतित हैं। सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। एनएसयूआई ने सोयी सरकार को जगाने के लिए ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ अभियान का शुभारंभ किया है। यह 15 दिन तक चलेगा। कॉलेजों में छात्रों के बीच सरकार की विफलताओं को बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को डिग्री मेल करने के साथ ही चिट्ठी भेजी जाएगी। शायद उन चिट्ठियों को देखकर प्रधानमंत्री को मालूम हो कि उनके देश का जो भविष्य है, उनके पास डिग्रियां पड़ी हैं, लेकिन रोजगार नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक व्हाट्सएप नम्बर जारी किया गया है। इस नम्बर पर छात्र अपनी डिग्री डालेंगे। छात्रों की डिग्री को प्रधानमंत्री को एक साथ भेजा जाएगा। कैंपेन से जुड़ने के लिए 7290800850 पर मिस्ड कॉल की जा सकती है। एनएसयूआई सचिव ने कहा कि देश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं। सरकार पर इसका कोई असर नहीं है। सत्ता में आने से पहले से रोजगार की बड़ी-बड़ी बातें की गई थी। सत्ता में आते ही वादों को भुला दिया गया। महंगी पढ़ाई के बाद रोजगार नहीं मिलने पर नौजवान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। कोरोना काल में कॉलेज बंद रहने से इस बार कैम्पस प्लेसमेंट नहीं हो पाए। सरकार ने रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं बनाया है। अब ऐसा लगने लगा कि डिग्री किसी काम की नहीं है। राज्य प्रभारी ने कहा कि एसएससी और रेलवे परीक्षा की गड़बड़ियों नौजवानों के भविष्य को अधर में डाल दिया है। वर्षों से नौकरी की आस में बैठे युवाओं की उम्मीद को खत्म कर दिया गया है। सरकार इस विषय पर चर्चा करना मुनासिब नहीं समझती। इसके बाद नेताओं ने बैठक कर इस मुद्दे पर विचार किया। बैठक में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भण्डारी, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, गोपाल मोहन भट्ट, आकाश गौड़, सुमित लोहनी, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, गौरव सागर, हरिओम भट्ट, राष्ट्रीय समनव्यक इरम बेग,अभिषेक डोबरियाल, मनीष परमार, हिमांशु रावत, प्रियल ध्यानी, कोमल खुराना, आदित्य बिष्ट, सावन राठौर, उदित थपलियाल, वाशु शर्मा, अंकित बिष्ट, अनुभव, नीरज रावत, उत्कर्ष जैन, विकास नेगी, प्रकाश नेगी,नेहा रावत आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in