now-this-will-be-mallital-rickshaw-stand
now-this-will-be-mallital-rickshaw-stand

अब ऐसा होगा मल्लीताल रिक्शा स्टैंड

नैनीताल, 14 फरवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी सरोवरनगरी में अब तक सैलानियों के लिए लोहे-कास्ट आयरन के खंभे व रेलिंग ही लगाई गई हैं। अब नगर में सैलानी पर्वतीय लोक संस्कृति के दीदार कर सकेंगे। इस दिशा में पहला प्रयास नगर के मल्लीताल व रिक्शा स्टैंड के प्रतीक्षालयों को पर्वतीय शैली में विकसित करने का होने जा रहा है। रविवार को जनपद के नवागत डीएम धीराज गर्ब्याल की ओर से कार्यभार ग्रहण करने के पांचवें दिन ही इसका पहला प्रस्तावित चित्र सामने आया है। प्रस्तावित चित्र में रिक्शा स्टेंड की छत पहाड़ी शैली की ढलावदार पाथरों जैसी है। इसी तरह सामने खिड़की और मुंडेरें भी पर्वतीय शैली में बनेंगी और भीतर बैठने के लिए भी पहाड़ी तरीके की बेंच और दीवारों में पत्थरों की चिनाई भी चित्र में नजर आ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in