now-ask-for-money-by-creating-fake-facebook-account-in-the-name-of-kotwal
now-ask-for-money-by-creating-fake-facebook-account-in-the-name-of-kotwal

अब कोतवाल के नाम से फर्जी फेसबुक खाता बनाकर मांगे रुपये

नैनीताल, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले के पूर्व एसएसपी सुनील कुमार मीणा, आईजी अजय रौतेला के बाद अब मल्लीताल के कोतवाल अशोक कुमार सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक खाता बनाकर लोगों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है और उससे उनकी असली फेसबुक आईडी से जुड़े मित्रों को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर जोड़ा गया और अब उन्हें संदेश भेजकर रुपये मांगे जा रहे हैं। इसका पता लगने पर कोतवाल ने फेसबुक आईडी को ब्लॉक करवा दिया है, और अपने फेसबुक से जुड़े मित्रों से उनकी आईडी पैसा मांगने वालों के झांसे में न आने की अपील की है। इन दिनों अवकाश पर चल रहे सिंह ने बताया कि उन्होंने एसओजी को मामले की जानकारी दे दी है। अब तक किसी मित्र के झांसे में आकर रुपये भेजने की जानकारी नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in