Not confused about my name: Harish Rawat
Not confused about my name: Harish Rawat

मेरे नाम को लेकर असमंजस नहीं: हरीश रावत

देहरादून, 12 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर राग अलापा है। हरीश रावत की इस पोस्ट के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया में साझा की गई पोस्ट में कहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सेनापति हैं यह कथन बिल्कुल सत्य है। लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने का अनुरोध है। मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में इंदिरा का भी स्वागत करूंगा।' रावत ने कहा है कि,' मैंने अपने नाम को लेकर जो असमंजस है उसको समाप्त किया है। देवेंद्र जी ने जो आदर दिया है, मैं उसके लिये उनको बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन मुझे सामूहिक नेतृत्व की पंक्ति से हटा देने की कृपा करें। कुछ समय व्यक्ति को उन्मुक्त भी रहना चाहिये। मैं उसी दिशा में बढ़ते हुए राजनीति के बल पर धन कमाकर अब प्रदेश की राजनीति पर कब्जा जमाने की प्रवृत्ति के विरुद्ध जन जागृति जगाने का काम करना चाहता हूं।' उन्होंने कहा है ,'मेरे लिये निरंतर यह देखना भी कष्टकारक है कि कांग्रेस संगठन एक होटल की चारदीवारी में कैद होकर न रह जाए। मुझे कार्यकर्ताओं और स्वराज आश्रम की गरिमा को भी पुनः स्थापित करना है, फिर कभी-कभी कुछ नाम बोझ हो जाते हैं। 2017 में कुछ ऐसी स्याही से मेरा नाम लिखा गया जो कांग्रेस के ऊपर बोझ बन गया। मैं कांग्रेस को पापार्जित धन की स्याही से लिए गए नाम के बोझ से भी मुक्त कर देना चाहता हूं।' हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in