nodal-officers-will-be-appointed-for-cleaning
nodal-officers-will-be-appointed-for-cleaning

सफाई के लिए नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी

रुद्रप्रयाग, 27 फरवरी (हि.स.)। चारधाम परियोजना के अंतर्गत केदारनाथ हाईवे का कार्य पूर्ण होने की कगार पर है। सड़कों की अच्छी स्थिति व कोरोना महामारी के गिरते ग्राफ के कारण इस वर्ष यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद है। यात्रियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने से सफाई व्यवस्था को बनाए रखना अतिआवश्यक है। यात्रा अवधि में यात्रा मार्गों व पड़ावों पर स्वच्छ्ता बनी रहे, इसके लिए नोडल अधिकारी, सुपरवाइजर व पर्यावरण मित्रों की तैनाती की जाएगी। नोडल अधिकारी का कार्य सम्पूर्ण स्वच्छ्ता का अनुश्रवण करना व सुपरवाइजर के अधीन पर्यावरण मित्रों के कार्यों का अनुश्रवण करना होगा। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वच्छ्ता के लिये कार्य योजना तैयार करने के लिए अपर मुख्य अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि को नामित किया है। हिन्दुस्थाान समाचार/रोहित/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in