no-inconvenience-of-any-kind-in-uttarakhand-chief-minister
no-inconvenience-of-any-kind-in-uttarakhand-chief-minister

उत्तराखंड में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं: मुख्यमंत्री

देहरादून, 20 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि जनता को न घबराने की जरूरत है और न डरने की। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हम इंतजामों को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। डरने व घबराने की कोई बात नहीं है, हमारे पास न दवा की कमी है और न आक्सीजन की न बेड की कोई कमी है। केंद्र सरकार हमारी पूरी मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि हम अपने राज्य के लोगों का इलाज तो कर ही रहे हैं दूसरे राज्यों से भी लोग इलाज के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनता से एक बार फिर अपील की है कि वह कोविड की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा है कि हम पूरी सतर्कता बरत रहे है। 24 घंटे स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। अब कोई भी व्यक्ति राज्य की सीमाओं में बिना कोई जांच रिपोर्ट के नहीं आ सकेगा तथा प्रवासी मजदूरों को भी होम क्वारंटाइन करने की व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया जाएगा, जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पूरी मुस्तैदी के साथ नियमों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य में गंभीर रूप से बीमार लोगों को बेड व आक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। हम जरूरत के अनुरूप अतिरिक्त व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो कुछ शहरों में लॉकडाउन पर विचार किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि राज्य में बीते 1 सप्ताह से हर रोज 2000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं तथा राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या उन्नीस हजार के करीब पहुंच गई है तथा हर घंटे एक व्यक्ति की मौत हो रही है। जिसे लेकर शासन-प्रशासन अब मुस्तैद दिखाई दे रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in